A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की दर्दनाक मौत; तीन घायल

हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की दर्दनाक मौत; तीन घायल

कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब एक कार, हाईवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

खड़े ट्रक में जा घुसी कार। - India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT खड़े ट्रक में जा घुसी कार।

कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तुमकुर जिले में नेलाहल के पास नेशनल हाईवे 48 पर हुआ है।  एक कार और ट्रक के बीच हुए भयानक एक्सीडेंट में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार के अन्य तीन यात्री भी घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमकुरु जिला अस्पताल भेजा गया है।

कार में सवार थे 6 लोग

दरअसल, तुमकुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ये हादसा आज तड़के उस समय हुआ जब कार में सवार लोग बेंगलुरु वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि एर्टिगा कार में 6 लोग सवार थे और ये सभी लोग बेंगलुरु आ रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 48 पर खड़े एक ट्रक से एर्टिगा कार जाकर टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घूमने गए थे सभी लोग

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। एर्टिगा कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी मृतक बेंगलुरु के बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। ये लोग गोकर्णा, मुरुडेश्वर, उडुपी घूमने गए थे। आज सुबह एर्टिगा कार से ये लोग वापस बेंगलुरु लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 48 पर नेलाहल के पास, जब वे आ रहे थे, तब उनकी अर्टिगा कार एक ट्रक से टकरा गई। तुमकुर के एसपी K V अशोक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया।

यह भी पढ़ें-

जबलपुर में रिंग रोड निर्माण के दौरान हादसा, सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल

आगरा में गर्लफ्रेंड की हत्या कर काटे सिर-पैर, बोरे में भर कर फेंकी लाश; पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

Latest India News