A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तिरुमाला लड्डू घी मिलावट मामले में फाइनल चार्जशीट दाखिल, जानें कौन-कौन बना आरोपी?

तिरुमाला लड्डू घी मिलावट मामले में फाइनल चार्जशीट दाखिल, जानें कौन-कौन बना आरोपी?

SIT ने तिरुमाला लड्डू घी मिलावट मामले में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है। टीम ने 12 राज्यों में इसकी जांच की। मिलावटी घी को लेकर ये मामला 2024 में चर्चा में आ गया था।

Tirumala Laddu ghee adulteration case- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) तिरुमाला लड्डू घी मिलावट मामले में चार्जशीट दाखिल हो गई है।

तिरुपति: CBI के नेतृत्व वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने TTD लड्डू घी में मिलावट मामले में नेल्लोर ACB कोर्ट में फाइनल चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट लगभग 15 महीने की जांच के बाद दाखिल की गई है। फाइनल चार्जशीट में 36 मुख्य आरोपियों के नाम हैं। इसमें पोमिल जैन और विपिन जैन हैं। वे भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी के डायरेक्टर हैं। उनपर नकली घी बनाने का आरोप है। रिटायर्ड TTD जनरल मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) और मूल शिकायतकर्ता प्रलय कावेरी मुरली कृष्णा अब आरोपी के रूप में नामित हैं।

इसमें कौन-कौन से आरोपी हैं शामिल?

इसके अलावा, पूर्व TTD चेयरमैन YV सुब्बा रेड्डी के पर्सनल असिस्टेंट चिन्ना अप्पन्ना, पूर्व TTD प्रोक्योरमेंट जनरल मैनेजर, सप्लायर्स के साथ मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार RSSVR सुब्रमण्यम, वैष्णवी डेयरी के CEO सप्लायर अपूर्वा विनायकंत चावड़ा, AR डेयरी के MD आर राजशेखरन और दिल्ली का व्यापारी अजय कुमार सुगंध, जिन पर नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल सप्लाई करने का आरोप है।

सप्लाई वाले घी की हुई जांच

यह मामला, जिसमें तिरुमाला श्रीवारी लड्डू बनाने में कथित तौर पर इस्तेमाल होने वाले मिलावटी घी की सप्लाई शामिल है, की जांच मूल रूप से राज्य SIT ने की थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI के नेतृत्व वाली टीम ने इसे अपने हाथ में ले लिया।

SIT की जांच में क्या-क्या पता चला?

यह जांच 12 राज्यों में फैली हुई थी और इसने TTD घी कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी सप्लाई चेन, प्रोक्योरमेंट रिकॉर्ड, लैब रिपोर्ट और फाइनेंशियल फ्लो का बारीकी से पता लगाया। SIT ने उत्तराखंड स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी को कथित धोखाधड़ी का मुख्य केंद्र बताया और इसके डायरेक्टर पोमिल और विपिन जैन को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया।

इन हस्तियों को नहीं बनाया गया आरोपी

सबूतों से पता चलता है कि 2019 और 2024 के बीच लगभग 68 लाख किलोग्राम मिलावटी घी, जिसे पाम तेल और केमिकल एडिटिव्स का इस्तेमाल करके शुद्ध घी जैसा बनाया गया था, TTD सप्लाई चेन में भेजा गया, जिसका अनुमानित लेनदेन लगभग 250 करोड़ रुपये था। जांच के दौरान SIT ने कई जानी-मानी हस्तियों से पूछताछ की या उन्हें नोटिस भेजे लेकिन इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। इनमें पूर्व TTD चेयरमैन और YSRCP सांसद वाई वी सुब्बा रेड्डी और पूर्व एडिशनल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रमुख एवी धर्म रेड्डी का नाम शामिल है।

यह विवाद सितंबर 2024 में शुरू हुआ जब सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पवित्र पहाड़ी मंदिर में लड्डू प्रसाद में मिलावटी घी के इस्तेमाल का खुलासा किया।

उन्होंने चिंता जताई कि शुद्ध गाय के घी के बजाय मिलावटी घी, जिसमें पाम तेल, पाम कर्नेल तेल और केमिकल एडिटिव्स और यहां तक ​​कि जानवरों की चर्बी भी मिली हुई थी। पवित्र श्रीवारी लड्डू प्रसाद में इस्तेमाल किया जा रहा था। शुरुआती राजनीतिक दावों में लड्डुओं में बीफ टैलो और सुअर की चर्बी की मिलावट के आरोप शामिल थे, जिससे भारी गुस्सा भड़का और एक गहन जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें-

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच

Latest India News