A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Trains Cencellation: 27 जून से रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें रेलवे की लिस्ट

Trains Cencellation: 27 जून से रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें रेलवे की लिस्ट

Trains Cencellation: उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल में 6 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने नॉनइंटरलॉकिंग के काम के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। 

Trains Cancellation- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Trains Cancellation

Trains Cencellation:  इंडियन रेलवे मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द कर देता है या फिर ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया जाता है। इसकी सूचना रेलवे पहले से यात्रियों को दे देता है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में रेलवे ने परिचालन संबंधी कारणों से कुछ बदलाव किया है। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल में 6 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने नॉनइंटरलॉकिंग के काम के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के मुताबिक गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 जून, 28 जून, चार व पांच जुलाई (4 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेल 28 जून, 3 जुलाई, 5 जुलाई, 10 जुलाई व 12 जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20844,  भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन 30 जून, 2 जुलाई, सात जुलाई, और 9 जुलाई (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल 25 जून, 30 जून, 2 जुलाई, 7 जुलाई, 9 जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी। 

इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया 

वैष्णोदेवी जहाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता वैष्णो देवी के लिए देश के अलग-अलग कोने से कटरा तक के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे चेन्नई और दिल्ली से कटरा तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। चेन्नई से चलने वाली ट्रेन है श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस। वहीं चेन्नई से चलने वाली ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट) है।

इन रूट्स के यात्रियों दर्शन करने में मिलेगी सुविधा

वहीं एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट के जरिए केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों के यात्रियों को कटरा जाने में सुविधा मिलेगा। वहीं कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के जरिए तम‍िलनाडु , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू, पंजाब और हरियाणा के यात्रियों को माता वैष्णो देवी की यात्रा करने में आसानी होगी। 

Latest India News