A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने तीन मोटरसाइकिल को रौंदा, 5 की मौत, हाईवे पर बिखरे शव, लगा जाम

रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने तीन मोटरसाइकिल को रौंदा, 5 की मौत, हाईवे पर बिखरे शव, लगा जाम

ट्रक गलत साइड से आ रहा था और एक के बाद एक कुल तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इनमें सवार पांच लोग ट्रक के नीचे कुचले गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

Truck accident- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT ट्रक के नीचे फंसी बाइक

ओडिशा के गंजाम जिले के बरहमपुर शहर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा हल्दियापदर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां सड़क के गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में आ रहा था। इसी दौरान उसने एक के बाद एक 3 मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कई पीड़ितों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे और हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। लंबे समय तक गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही, जिससे आसपास के इलाकों में भी जाम की स्थिति बन गई। मौके से सामने आए दृश्य बेहद भयावह थे।

आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया और यातायात को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके और मृतकों की पहचान की जा सके। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ

साउथ रेंज के आईजी नीति शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, "ट्रक लोकल मूवमेंट कर रही थी। सड़क के गलत दिशा से आने की वजह से उसने कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। शवों की पहचान की जा रही है। शाम तक सभी शवों को पहचान कर ली जाएगी। हमनें ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।"

मृतकों को चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सूर्य नारायण पंडा, सिबाराम जेना, जगन नाहक, राकेश नाहक के रूप में हुई है। इस दुखद घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की गंभीर जरूरत को उजागर करता है। गलत दिशा में वाहन चलाना और तेज रफ्तार जैसी लापरवाहियां किस तरह जानलेवा साबित हो सकती हैं, यह घटना उसका दर्दनाक उदाहरण है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

CID को सौंपा जा सकता है सीजे रॉय की आत्महत्या का केस, जानें अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ

सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 45 छात्र बीमार, 38 हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए, 10 की हालत गंभीर

 

 

Latest India News