A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों को बताया गलत, कहा- 'झूठ बोल रहे हैं जैक डॉर्सी'

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों को बताया गलत, कहा- 'झूठ बोल रहे हैं जैक डॉर्सी'

एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने दावा किया कि किसान आंदोलन के आसपास भारत से कई रिक्‍वेस्‍ट आईं थीं। इसमें कई एकाउंट्स को बंद करने के लिए कहा गया था।

Twitter, Jack Dorsey - India TV Hindi Image Source : INDIA TV ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा कि डॉर्सी के मातहत Twitter और उनकी टीम लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रही थी। चंद्रशेखर के मुताबिक, 2020 से लेकर 2022 तक कई बार नियम तोड़े गए। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, डॉर्सी के ट्विटर को भारतीय कानून की संप्रभुता स्‍वीकारने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा कि यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।

जानिए क्या कहा था जैक डॉर्सी ने?

ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने कुहक एकाउंट्स को बंद करने का दवाब बनाया था। जैक डॉर्सी ने कहा कि इन अकाउंट्स से सरकार की आलोचना हो रही थी। डॉर्सी का दावा है कि सरकार ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी थी। इस इंटरव्यू के बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डॉर्सी के आरोपों को झूठा बताया है। 

किसान आंदोलन के आसपास भारत से कई रिक्‍वेस्‍ट आईं थीं- जैक डॉर्सी

बता दें कि एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने दावा किया कि किसान आंदोलन के आसपास भारत से कई रिक्‍वेस्‍ट आईं थीं। इसमें कई एकाउंट्स को बंद करने के लिए कहा गया था। इसमें भी खासतौर से उन पत्रकारों के एकाउंट को लेकर जो सरकार को लेकर आलोचनात्‍मक थे। हमें कहा गया था कि 'हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे', 'हम आपके कर्मचारियों के घर पर रेड करेंगे', 'बात नहीं मानी तो आपके ऑफिसेज बंद करवा देंगे।'

Latest India News