A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CM केजरीवाल के दावे को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया खारिज, बोले- बजट को लेकर झूठ बोल रहे

CM केजरीवाल के दावे को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया खारिज, बोले- बजट को लेकर झूठ बोल रहे

अनुराग ठाकुर ने बताया कि बजट को लेकर दिल्ली सरकार ने अपने पेपर्स राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय में भेजे थे। उपराज्यपाल ने उसमें दिल्ली के हित में कुछ सवाल पूछे थे।

अनुराग ठाकुर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सरकार का बजट रोके जाने के मुख्यमंत्री के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। संसद भवन परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है।

ठाकुर ने बताया कि बजट को लेकर दिल्ली सरकार ने अपने पेपर्स राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय में भेजे थे। उपराज्यपाल ने उसमें दिल्ली के हित में कुछ सवाल पूछे थे। गृह मंत्रालय ने 17 तारीख को दिल्ली सरकार को बदलाव के लिए कहा था, लेकिन 17 तारीख से 21 तारीख हो गई और दिल्ली सरकार ने अब तक उसका जवाब नहीं दिया है।

'अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले में है'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले में है। वो जितनी जल्दी जवाब देंगे, उतनी ही जल्दी बजट जाएगा, लेकिन झूठे आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल की पुरानी आदत है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को शायद बजट पर भी जवाब देने का समय नहीं मिल पा रहा है। 

उन्होंने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह अच्छा होगा कि आरोप लगाने की बजाय अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द बजट को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दें, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके और बजट पेश हो सके।

केजरीवाल के बयानों की आलोचना करते हुए ठाकुर ने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री के बारे में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं, लेकिन उनके मंत्री और उपमुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जेल में है।

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में गायों की मौत पर भड़के अबू आजमी, कहा- नेता मोटे हो रहे हैं और गाय पतली

Rahul Gandhi को मांफी मांगे बगैर नहीं जाने देंगे, संबित पात्रा ने बोले मीरजाफर हैं वो

Latest India News