A
Hindi News भारत राष्ट्रीय UP News: उत्तर प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, 10 घायल

UP News: उत्तर प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, 10 घायल

UP News: सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और 5 घायलों को बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • घायलों में एक बच्चा भी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। यह एक्सीडेंट बुलंदशहर के डिबाई इलाके में गुरुवार रात को हुआ है। बता दें एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। मौके पर जिला प्रशासन ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और 5 घायलों को बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में ट्रैक्टर में सवार एक बच्चा भी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिंह ने बताया कि एक कार और एक ट्रैक्टर की टक्कर हुई थी और अलीगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक ट्रैक्टर से टकरा गया।

इससे पहले बाराबंकी में हुआ था एक्सीडेंट

बता दें इससे पहले बाराबंकी में भी लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कोटवा सड़क ओवरब्रिज के निकट अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्राली पलट गई और उसमें सवार 29 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल लाया। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बदोसराय के अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं। लोग कोतवाली क्षेत्र के लंबौवा में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रघुवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने राजमार्ग पर पलटे वाहन को किनारे रखवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इलाज के दौरान तीन की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Latest India News