A
Hindi News भारत राष्ट्रीय "अगर TMC पंचायत सदस्य नहीं दे पाए खर्च का हिसाब तो पेड़ से बांध दो" बीजेपी नेता दिलीप घोष का बयान

"अगर TMC पंचायत सदस्य नहीं दे पाए खर्च का हिसाब तो पेड़ से बांध दो" बीजेपी नेता दिलीप घोष का बयान

दिलीप घोष ने कहा कि अगर TMC के पंचायत सदस्य विकास के लिए उन्हें दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पेड़ों से बांध देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को अपने पार्टी समर्थकों से कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत सदस्य विकास के लिए उन्हें दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पेड़ों से बांध देना चाहिए। घोष ने पूर्व बर्धमान के शक्तिगढ़ में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं ने पिछले पांच सालों में जनता के धन को ‘लूटा’ है। 

"उन्हें छोड़िए मत, गमछे से पेड़ों से बांध दें"
घोष ने कहा कि उन्हें (टीएमसी पंचायत सदस्यों को) पता होना चाहिए कि लोग आगामी ग्रामीण चुनावों में उनके गलत कार्यों का बदला लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पंचायत चुनाव में टीएमसी ने हमें नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने (टीएमसी ने) वोट लूटकर जीत दर्ज की थी। अब जनता की नाराजगी देखकर वे छिप गए हैं। पंचायतों द्वारा किए गए खर्चों का उनसे हिसाब मांगें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने आपके पैसों से महल बनवाए, अपनी पत्नी, बेटी और दोस्तों को गिफ्ट में आभूषण दिए, उन्हें छोड़िए मत। अपने गमछे से उन्हें पेड़ों से बांध दीजिए।’’ 

घोष के बयान पर टीएमसी ने किया पलटवार
वहीं इस मामले पर टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप घोष इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, क्योंकि वह भाजपा के भीतर अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं। टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने आरोप लगाया, ‘‘उन्हें (घोष को) भाजपा के अन्य राज्य नेताओं द्वारा दरकिनार कर दिया गया है। इतना ही नहीं, भाजपा केवल आतंक, बाहुबल, धमकी और शारीरिक हमले की भाषा जानती है। लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त ना करने की नीति पर टीएमसी चलती है। उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी का कोई पंचायत सदस्य अगर किसी गलत कार्य में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।’’

Latest India News