A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल की जीत का असर, 24 घंटे में 11 लाख नए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े

केजरीवाल की जीत का असर, 24 घंटे में 11 लाख नए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जीत के सिर्फ 24 घंटों में ही देशभर में आम आदमी पार्टी के साथ 11 लाख नए लोग जुड़ गए हैं

11 lakh new registration in 24 hours with Aam Aadmi Party after Kejriwal wins Delhi Election- India TV Hindi Image Source : PTI 11 lakh new registration in 24 hours with Aam Aadmi Party after Kejriwal wins Delhi Election

नई दिल्ली। राजनीति में हमेशा उगते हुए सूरज को ही प्रणाम किया जाता है, यह कहावत दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद सच साबित हुई है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जीत के सिर्फ 24 घंटों में ही देशभर में आम आदमी पार्टी के साथ 11 लाख नए लोग जुड़ गए हैं, खुद आम आदमी पार्टी ने इसकी घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने देशभर से अपने साथ लोगों को जोड़ने के लिए 'राष्ट्र के निर्माण के लिए आप' अभियान चलाया हुआ था और जैसे ही दिल्ली में पार्टी की जीत हुई तो 24 घंटे के अंदर देशभर से 11 लाख लोग उनके साथ जुड़ गए। 

Image Source : AAP's Twitter11 lakh new registration in 24 hours with Aam Aadmi Party after Kejriwal wins Delhi Election

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत प्राप्त की है और अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 पर जीत मिली है जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीट जीत पायी है और कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल सकी है। दिल्ली में बड़ी जीत को देखते हुए आम आदमी पार्टी अब देशभर में अपना विस्तार करने की कोशिश में है और इसी को ध्यान में रखते हुए उसने देशभर से लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। 

 

Latest India News