A
Hindi News भारत राजनीति 13 दिसंबर: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद हमले के शहीदों की वीरता को सलाम किया

13 दिसंबर: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद हमले के शहीदों की वीरता को सलाम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए लोगों की वीरता को सलाम किया है।

17 years of Parliament attack: PM Modi salutes valour of martyred | ANI- India TV Hindi 17 years of Parliament attack: PM Modi salutes valour of martyred | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए लोगों की वीरता को सलाम किया है। मोदी ने मारे गए लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है। हमले की 17वीं बरसी पर, मोदी ने ट्विटर पर सुरक्षा कर्मियों के साहस को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी हिम्मत और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती है।’ 13 दिसंबर, 2001 को 5 बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं।

उस हमले में दिल्ली पुलिस के 5 कर्मियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के 2 वॉच और वॉर्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की मौत हो गई थी। 

Latest India News