A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति चुनाव: AAP के समर्थन के बावजूद मीरा कुमार को वोट नहीं देंगे फुल्का

राष्ट्रपति चुनाव: AAP के समर्थन के बावजूद मीरा कुमार को वोट नहीं देंगे फुल्का

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और वकील एच एस फुल्का ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार को अपनी पार्टी के समर्थन के बावजूद वह उनके लिये वोट नहीं करेंगे। उन्होंने अपने फैसले के लिये 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया।

phoolka- India TV Hindi phoolka

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और वकील एच एस फुल्का ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार को अपनी पार्टी के समर्थन के बावजूद वह उनके लिये वोट नहीं करेंगे। उन्होंने अपने फैसले के लिये 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया।

पंजाब की दाखा विधानसभा सीट से विधायक फुल्का ने कहा कि वह कांग्रेस समर्थति उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जैसे नेता अब भी पार्टी में विभिन्न पदों पर हैं।

उन्होंने कहा, मैं 1984 के सिख विरोधी दंगों मामले से करीब से जुड़ा हूं और अगर मैं कांग्रेस के लिये वोट करूंगा तो लोग सोचेंगे कि पार्टी को इन दंगों के लिये माफ कर दिया गया। उसे इसके लिये कभी माफ नहीं किया जा सकता। इसलिये, मैं कांग्रेस उम्मीदवार के लिये मतदान नहीं करूंगा।

उन्होंने कहा, मैं मीरा कुमार जी का सम्मान करता हूं, वह जगजीवन राम की बेटी हैं। मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि वह कांग्रेस समर्थति उम्मीदवार हैं और जगदीश टाइटलर तथा सज्जन कुमार जैसे नेता जिनके खिलाफ मैं सिख विरोध दंगों मामले का मुकदमा लड़ रहा हूं, वे अब भी कांग्रेस में पदों पर बैठे हैं।

Latest India News