A
Hindi News भारत राजनीति राम माधव ने महबूबा के बयान पर कहा, मजे के लिए नहीं लगाया गया AFSPA

राम माधव ने महबूबा के बयान पर कहा, मजे के लिए नहीं लगाया गया AFSPA

जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों से AFSPA हटाने की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की जोरदार वकालत से असहमति प्रकट करते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने शनिवार को कहा कि AFSPA जैसे कानून किसी मजे के लिए नहीं लगाए गए हैं।

Ram Madhav | PTI File Photo- India TV Hindi Ram Madhav | PTI File Photo

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों से AFSPA हटाने की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की जोरदार वकालत से असहमति प्रकट करते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने शनिवार को कहा कि AFSPA जैसे कानून किसी मजे के लिए नहीं लगाए गए हैं तथा राज्यों को ऐसी स्थिति बनानी चाहिए जहां उनकी जरूरत नहीं पड़े। जब माधव से मुफ्ती की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह मजे की बात नहीं है कि ऐसे कानून कुछ राज्यों में लागू हैं। ये वहां इसलिए हैं क्योंकि वहां ऐसे कानूनों की कुछ जरूरते हैं।’ 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महबूबा मुफ्ती ने पिछले बुधवार को सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) को कुछ क्षेत्रों से हटाने का मुद्दा उठाया था ताकि इस कदम का प्रभाव देखा जा सके। महबूबा की पार्टी PDP राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में सत्ता में है। माधव ने राज्य सरकारों से बेहतर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि AFSPA जैसे कानूनों की आवश्यकता नहीं रहे। बीजेपी महासचिव ने कहा, ‘राज्य सरकारों को ऐसा अनुकूल माहौल बनाने में योगदान करना चाहिए जहां ऐसे कानूनों को लगाने की जरूरत नहीं हो।’

पिछले हफ्ते नई दिल्ली में महबूबा मुफ्ती ने यह कहते AFSPA हटाने की वकालत की थी कि उन्हें सुशासन सुनिश्चित करने के लिए अमन की खिड़की की जरूरत है ताकि आतंकवादियों की जगह सिकुड़े। उन्होंने कहा था कि PDP और बीजेपी एजेंडा ऑफ एलायंस पर साथ आई थीं जिनमें AFSPA हटाना भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हमें AFSPA हटाने से संकोच नहीं करना चाहिए। जब चीजें सुधरती हैं तब क्यों नहीं? जब स्थिति बिगड़ती है, तब तो हम और बलों को बुलाने से संकोच नहीं करते हैं।’ महबूबा की टिप्पणी अगले महीने होने वाले श्रीनगर और अनंतनाग के लोकसभा उपचुनाव से पहले आई थी।

Latest India News