A
Hindi News भारत राजनीति असम में BJP सरकार से AGP ने समर्थन लिया वापस, नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी के बाद फैसला

असम में BJP सरकार से AGP ने समर्थन लिया वापस, नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी के बाद फैसला

असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन देने वाली असम गण परिषद (AGP) ने समर्थन वापस ले लिया है

AGP ends alliance with BJP after cabinet approves citizen amendment ordinance - India TV Hindi AGP ends alliance with BJP after cabinet approves citizen amendment ordinance 

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक को सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन देने वाली असम गण परिषद (AGP) ने समर्थन वापस ले लिया है। हालांकि असम गण परिषद के समर्थन वापस लेने के बाद भी राज्य में भाजपा सरकार को खतरा नहीं है क्योंकि अभी भी सरकार को बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

2016 में असम के विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 60 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि 14 सीटों पर असम गण परिषद के उम्मीदवार जीते थे, इसके अलावा 12 सीटों पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवारों की जीत हुई थी। 26 पर कांग्रेस, 13 पर बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 1 सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी।

 

Latest India News