A
Hindi News भारत राजनीति पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह का वाघेला का दावा, अहमद पटेल ने दिया था राज्यसभा सीट का ऑफर

पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह का वाघेला का दावा, अहमद पटेल ने दिया था राज्यसभा सीट का ऑफर

हाल ही में कांग्रेस से अलग हुए नेता शंकर सिंह का वाघेला ने दावा किया है कि पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उन्हे राज्यसभा की सीट की पेशकश की गई थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि ये पेशकश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने की थी।

Vaghela, Patel- India TV Hindi Vaghela, Patel

हाल ही में कांग्रेस से अलग हुए नेता शंकर सिंह का वाघेला ने दावा किया है कि पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उन्हे राज्यसभा की सीट की पेशकश की गई थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि ये पेशकश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने की थी।

वाघेला मोरबी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वाघेला ने बतया कि उनको राज्यसभा सीट की ऑफर की गई थी| ये ऑफ़र अहमद पटेल ने किया था | उन्होंने कहा कि आने वाले राज्यसभा चुनाव में अगर अहमद पटेल को उनके वोट की ज़रुरत होगी तो वह उन्हें ज़रुर देंगे क्योंकि अहमद पटेल उनके दोस्त हैं| 

उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव ख़त्म होने के बाद वह विधायक के पद से स्तीफा दे देंगे।

हाल ही में जो कोंग्रेस से इस्तीफ़ा देने से पैदा हुए संकट पर वाघेला ने कहा कि विधायकों की पहले सुनी गई होती तो ये नौबत न आती।

गुजरात में कांग्रेस के कुल छह विधायक इस्तीफ़ा दे चुके हैं और कांग्रेस ने अपने बाक़ी विधायकों को राज्य से बाहर भेज दिया है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर गुजरात में कांग्रेस के विधायकों को लालच देकर बहलाने का आरोप लगाया है और इस सिलसिले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

अब कांग्रेस के पास 57 में से सिर्फ़ 51 विधायक रह गए हैं। अहमद पटेल को जीतने के लिए 46 वोट चाहिए। इसलिए अगर पांच या छह और चले जाते हैं तो फिर उनके लिए राज्यसभा की सीट जीतनी मुश्किल होगी। अगर अहमद पटेल यह चुनाव हार जाते हैं तो यह कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार की हार होगी। यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा धक्का होगा।

Latest India News