A
Hindi News भारत राजनीति वापस घर लौटे अजित पवार, शरद पवार से मिलने पहुंचे

वापस घर लौटे अजित पवार, शरद पवार से मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल पैदा करके अजित पवार वापस अपने घर लौट आए हैं। वे एनसीपी सुप्रीमो और अपने चाचा शरद पवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। 

Ajit Pawar and Sharad Pawar- India TV Hindi Ajit Pawar and Sharad Pawar

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल पैदा करके अजित पवार वापस अपने घर लौट आए हैं। वे एनसीपी सुप्रीमो और अपने चाचा शरद पवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। अजित पवार ने शपथ लेने के 80 घंटे बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र में गत शनिवार सुबह आठ बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां राजभवन में फडणवीस और पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसके बाद आज मंगलवार को न्यायालय ने फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था। 

इस बीच, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 162 विधायकों का समर्थन है और ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि शक्ति परीक्षण के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास आघाडी के पास 170 विधायकों का समर्थन होगा।

Latest India News