A
Hindi News भारत राजनीति अकाली दल ने SC कमीशन से की रवनीत बिट्टू की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR की मांग

अकाली दल ने SC कमीशन से की रवनीत बिट्टू की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR की मांग

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के SC कमीशन में सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में अकाली दल ने रवनीत बिट्टू के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराने की मांग की है।

अकाली दल ने SC कमीशन से की रवनीत बिट्टू की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR की मांग- India TV Hindi Image Source : TWITTER अकाली दल ने SC कमीशन से की रवनीत बिट्टू की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR की मांग

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के SC कमीशन में सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में अकाली दल ने रवनीत बिट्टू के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराने की मांग की है। रवनीत बिट्टू पर दलितों को अपवित्र कहने का आरोप है। 

अकाली दल के विधायक पवन टीनू ने कहा कि 'रवनीत सिंह बिट्टू ने विधानसभा सीटों को पवित्र सीटें नहीं कहा बल्कि दलितों को अपवित्र कहा है और इन इलाकों के वोटर्स को भी अपवित्र कहा है।' पवन टीनू ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कमीशन को आजादी से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 'पंजाब के लोगों तक इस बात को पहुंचाया जाएगा। जिन वोटों के जरिए रवनीत बिट्टू सांसद बने हैं, अब उन्हीं लोगों को अपवित्र कह रहे हैं।' बता दें कि SAD और BSP के बीच गठबंधन तथा सीटों के बंटवारे पर बिट्टू ने कहा था कि SAD ने पवित्र सीटें श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब BSP को दे दी हैं।

पंजाब BSP के जनरल सेक्रेटरी निछत्रपाल सिंह ने भी रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'बिट्टू की ये सोच कांग्रेस की घटिया मानसिकता को दर्शाने वाली है और BSP पूरे पंजाब में रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ प्रदर्शन करेगी तथा पुलिस को शिकायत देगी।'

निछत्रपाल सिंह ने कहा कि 'अपने बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस को बिना शर्त माफी मांगनी होगी। नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।'

Latest India News