A
Hindi News भारत राजनीति क्या गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ थी: अखिलेश यादव

क्या गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ थी: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खड़ा है लेकिन हमें सच का पता होना चाहिए। 

Galwan Valley- India TV Hindi Image Source : AP क्या गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ थी: अखिलेश यादव

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खड़ा है लेकिन हमें सच का पता होना चाहिए। अखिलेश ने अंग्रेजी में किए गए ट्वीट में कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ देश सरकार के साथ खड़ा है लेकिन जिस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए, क्या वह घुसपैठ थी, क्या गलवान घाटी भारतीय है या नहीं? उन्होंने कहा कि हमें स्पष्टीकरण नहीं चाहिए बल्कि सच का पता होना चाहिए।

इससे पहले उन्होंने हिन्दी में टवीट किया, ''प्रधानमंत्री जी के भारत-चीन एलएसी कथन से भ्रमित होकर जनता पूछ रही है कि यदि चीन हमारे इलाक़े में नहीं घुसा तो फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए और क्या इस कथन से चीन को 'क्लीन चिट' दी जा रही है।'' 

Latest India News