A
Hindi News भारत राजनीति CM अखिलेश ने कहा, ‘जो अमर सिंह के साथ है, वह हमारे साथ नहीं रहेगा’

CM अखिलेश ने कहा, ‘जो अमर सिंह के साथ है, वह हमारे साथ नहीं रहेगा’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वफादार नेताओं के साथ हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने चाचा और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया।

Shivpal Yadav | PTI File Photo

CM की बैठक के लिए शिवपाल को नहीं मिला था न्योता
अपने भतीजे अखिलेश यादव से कड़वाहट को लगातार नकार रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव सीएम की बैठक में नहीं गए। शिवपाल यादव को इसी मीटिंग में कैबिनेट से बाहर किया गया। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में न जाने की वजह पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा था कि उन्हें न्योता नहीं मिला इसलिए वह मीटिंग में नहीं गए। गौरतलब है कि शनिवार को शिवपाल की मीटिंग में अखिलेश भी नहीं गए थे।

रामगोपाल ने दिया अखिलेश का साथ
रविवार की सुबह रामगोपाल यादव की एक चिट्ठी सामने आई थी, जसमें उन्होंने सीएम अखिलेश यादव का समर्थन किया था। इस चिट्ठी में विरोधियों पर निशाना साधते हुए रामगोपाल ने कहा था कि अखिलेश का विरोध करने वाले विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। इस चिट्ठी को लेकर भी मुलायम खेमे में काफी नाराजगी है। 

पढ़ें: रामगोपाल यादव ने अखिलेश के समर्थन में लिखा एक और पत्र

Ragopal's Letter

मुलायम की मीटिंग पर सबकी नजर
लखनऊ के सियासी गलियारों में यह खबर चल रही है कि अखिलेश यादव नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी का गठन जल्दबाजी में होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि अभी भी दोनों पक्षों को लग रहा है कि अभी भी सुलह हो सकती है। अब सभी की निगाहें सोमवार को होने वाली समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बैठक की तरफ लगी हैं।

Latest India News