A
Hindi News भारत राजनीति बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं तोड़ेगी TDP, कहा- 'चार दिन में सब सुलझ जाएगा'

बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं तोड़ेगी TDP, कहा- 'चार दिन में सब सुलझ जाएगा'

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बजट में राज्य के लिए कम धन आवंटन से नाखुश आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ पार्टी अपने गठबंधन पर दोबारा विचार कर सकती है...

pm modi and chandrababu naidu- India TV Hindi pm modi and chandrababu naidu

अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आज कहा कि वह भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से संबंध समाप्त नहीं करेगी। पार्टी के नेता एंव केन्द्रीय मंत्री वी एस चौधरी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद यहां कहा, ‘‘तेदेपा भाजपा की अगुवाई वाले राजग से गठबंधन समाप्त नहीं करेगी।’’

उन्होंने कहा कि वे राज्य से जुड़े मसलों को पहले केन्द्र के समक्ष उठाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि वे दूर हो जाएं। चौधरी ने कहा, ‘‘अगर केन्द्र हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने की बात नहीं कही गई है, जो भी मामला है उसे चार दिन में सुलझा लिया जाएगा।

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बजट में राज्य के लिए कम धन आवंटन से नाखुश आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ पार्टी अपने गठबंधन पर दोबारा विचार कर सकती है। इसके बाद पार्टी का यह बयान आया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या तेदेपा राजग से अलग हो सकती है उन्होंने कहा, ‘‘ये मीडिया की बातें हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा प्रमुख अमित शाह ने नायडू से बात कि है उन्होंने कहा नहीं।

Latest India News