A
Hindi News भारत राजनीति महात्मा गांधी से भी बड़े नेता हैं भीमराव अंबेडकर: असदुद्दीन ओवैसी

महात्मा गांधी से भी बड़े नेता हैं भीमराव अंबेडकर: असदुद्दीन ओवैसी

अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से भी बड़ा नेता करार दिया।

Asaduddin Owaisi | PTI File Photo- India TV Hindi Asaduddin Owaisi | PTI File Photo

संभल: अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से भी बड़ा नेता करार दिया। ओवैसी ने शनिवार को संभल में एक रैली में कहा कि देश में महात्मा गांधी से भी बड़े नेता तो अंबेडकर हैं। अगर बाबा साहेब देश का धर्मनिरपेक्ष तथा वर्गनिरपेक्ष संविधान नहीं बनाते तो देश में अन्याय का स्तर कहीं ज्यादा बढ़ जाता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हालात को विकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर में महात्मा गांधी के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चरखा चलाते हुए तस्वीर छापे जाने पर कहा कि खुद को गांधी का अनुयायी बताने वाले मोदी अब महात्मा मोदी बन गए हैं। मोदी ने सोचा कि चरखा लेकर गांधी जी की जगह खुद बैठने का यही सही मौका है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी की कोई विदेश नीति नहीं है। वह सिर्फ सुनी-सुझायी बातों पर ही काम करते हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के दावे करते थे, लेकिन वाहवाही लूटने के लिए की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर हमारे 28 जवान पाकिस्तान की गोलियों का निशाना बन चुके हैं, लेकिन मोदी ने अभी तक मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया। 

उन्होंने कहा कि कालेधन के कुबेरों पर शिकंजा कसने की बात कहकर की गई नोटबंदी से सिर्फ गरीबों को ही परेशानी हुई है। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के समाजवादी परिवार में जारी वर्चस्व की जंग पर कहा कि इस सूबे की सियासत उल्टी हो गई है। वहां बेटा बाप का नहीं हो रहा है, बेटे को बाप पर भरोसा नहीं है। कुल मिलाकर सिर्फ तमाशा हो रहा है।

Latest India News