A
Hindi News भारत राजनीति अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ‘फर्जी’ सामग्री पोस्ट ना करने की सलाह दी

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ‘फर्जी’ सामग्री पोस्ट ना करने की सलाह दी

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सक्रिय पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोगों के बीच विश्वसनीयता खोने से बचने के लिए फर्जी सामग्री पोस्ट करने की ‘ गलती ’’ ना करने की सलाह दी।

<p>Amit Shah </p>- India TV Hindi Amit Shah

नयी दिल्ली: भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सक्रिय पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोगों के बीच विश्वसनीयता खोने से बचने के लिए फर्जी सामग्री पोस्ट करने की ‘ गलती ’’ ना करने की सलाह दी। (J&K: आतंकियों के खिलाफ सरकार का मास्टरप्लान तैयार, जल्द तैनात होंगे NSG कमांडो )

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत ‘‘ सोशल मीडिया योद्धाओं ’’ को दिए संबोधन में शाह ने उनसे मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए कहा। बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर कहा , ‘‘ पार्टी अध्यक्ष ने हमसे टि्वटर , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरें , डेटा और संदेश पोस्ट करने की गलती करने से बचने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों के सामने हमारी विश्वसनीयता खतरे में पड़ती है। ’’ शाह ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की जिनके सोशल मीडिया पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Latest India News