A
Hindi News भारत राजनीति अमित शाह का वार, ‘ममता राज में फैक्ट्रियां तो खुली, लेकिन बम की’

अमित शाह का वार, ‘ममता राज में फैक्ट्रियां तो खुली, लेकिन बम की’

कोलकाता: पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध रवींद्र संगीत आज राज्य में चुनावी घमासान का मुद्दा बन गया जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इस मुद्दे पर शब्दबाण चले। पश्चिम बंगाल में

amit shah- India TV Hindi amit shah

कोलकाता: पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध रवींद्र संगीत आज राज्य में चुनावी घमासान का मुद्दा बन गया जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इस मुद्दे पर शब्दबाण चले। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल को लेकर उस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बंगाल में इन पांच साल में केवल बम बनाने का कारोबार पनपा है जिसका नतीजा यह हुआ कि रवींद्र संगीत दब गया।

शाह के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य का अपमान करने वाले लोगों के लिए उनसे बुरा कोई नहीं होगा। ममता ने पुरलिया जिले के रामचंद्रपुर में एक चुनावी रैली में कहा, अगर कोई बंगाल का अपमान करता है तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, आज आप (BJP) दिल्ली में सत्ता में हैं लेकिन कल आप हार जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना कि उन्होंने (शाह ने) रवींद्रनाथ के बारे में कुछ कहा है। बंगाल की जनता रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम जैसे महान कवियों का अपमान करने वालों को माफ नहीं करती।’

ममता ने यह दावा भी किया कि 2011 में सत्ता से बाहर हुई माकपा को टैगोर का अपमान करने की सजा भुगतनी पड़ी थी

Latest India News