A
Hindi News भारत राजनीति मिशन पश्चिम बंगाल पर निकले अमित शाह, आदिवासी परिवार के घर में किया भोजन

मिशन पश्चिम बंगाल पर निकले अमित शाह, आदिवासी परिवार के घर में किया भोजन

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मिशन पश्चिम बंगाल पर निकले हैं। आज पहले दिन वो नक्सलबाड़ी पहुंचे। यहीं से पार्टी विस्तार अभियान की शुरूआत की।

amit shah- India TV Hindi amit shah

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मिशन पश्चिम बंगाल पर निकले हैं। आज पहले दिन वो नक्सलबाड़ी पहुंचे। यहीं से पार्टी विस्तार अभियान की शुरूआत की।

इससे पहले उन्होंने दार्जीलिंग जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया। शाह ने नक्सलबाडी इलाके के दक्षिण कटियाजोत गांव में राजू महाली के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्हें चावल, मूंग की दाल, परवल फ्राई, स्क्वेश करी, सलाद और पापड़ परोसे गये। शाह के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे।

भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के तीन दिन के दौरे पर हैं। ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए नक्सलवाद की जन्मस्थली नक्सलबाड़ी से अमित शाह ने इस अभियान की शुरूआत की।

उद्धव ने की RSS प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग

Latest India News