A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल ने फिर लगाया EVM में गड़बड़ी का आरोप, EC को धृतराष्ट्र बताया

केजरीवाल ने फिर लगाया EVM में गड़बड़ी का आरोप, EC को धृतराष्ट्र बताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि धौलपुर मेंल हुए उपचुनावों में इस्तेमाल हुए 200 में से 18 EVM में खराबी है, लेकिन...

Arvind Kejriwal | PTI Photo- India TV Hindi Arvind Kejriwal | PTI Photo

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि धौलपुर मेंल हुए उपचुनावों में इस्तेमाल हुए 200 में से 18 EVM में खराबी है, लेकिन चुनाव आयोग इसकी जांच नहीं करवा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर धृतराष्ट्र बना हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:

केजरीवाल ने कहा कि EVM का कोई भी बटन दबाओ, वोट बीजेपी को ही जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि EVM का सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग कोड बदला गया है। केजरीवाल ने कहा, 'कल धौलपुर में ऐसी 18 मशीनें मिली है, जिनके कोड बदले हुए है। चुनाव आयोग इसकी जांच के लिए तैयार नहीं है। शक है कि चुनाव आयोग के इशारे पर ही तो ऐसा नहीं हो रहा है।’ 

‘धृतराष्ट्र बन गया है चुनाव आयोग’
केजरीवाल ने सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि इलेक्शन कमीशन धृतराष्ट्र बन गया है जो बीजेपी को किसी भी तरह सत्ता में पहुंचाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने दुर्योधन बेटे को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है।’ 

‘जनतंत्र से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी’
केजरीवाल ने दिल्ली के MCD चुनावों को लेकर भी बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के MCD चुनाव में राजस्थान से मशीनें आ रही है। दिल्ली की क्यों नही? सारी मशीने राजस्थान की टेंपर्ड है, फिर चुनाव क्यों करा रहे हैं, बंद कर दें चुनाव।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी जनतंत्र से खिलवाड़ कर रही है, देश की जनता माफ नहीं करेगी।

भिंड का भी जिक्र किया
केजरीवाल ने कहा कि भिंड में चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन पत्रकारों के सामने गड़बड़ी पकड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि हमनें आयोग से इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों के EVM से छेड़छाड़ के आरोप को बेबुनियाद बताया है।

Latest India News