A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा को गुजरात दंगे, बाबरी मस्जिद विध्वंस आदि घटनाओं को भी करना चाहिए याद : ओवैसी

भाजपा को गुजरात दंगे, बाबरी मस्जिद विध्वंस आदि घटनाओं को भी करना चाहिए याद : ओवैसी

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा 43 साल बाद आपातकाल को याद कर रही हैं, मुझे उम्मीद है कि वे 2002 गुजरात दंगों, छह दिसंबर का बाबरी मस्जिद विध्वंस, सिख विरोधी दंगों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को भी याद करेंगे...

<p>asaduddin owaisi</p>- India TV Hindi asaduddin owaisi

हैदराबाद: आपातकाल के 43 साले पूर होने पर भाजपा द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा को आज महात्मा गांधी की हत्या, गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटनाओं को भी याद करना चाहिए।

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा 43 साल बाद आपातकाल को याद कर रही हैं, मुझे उम्मीद है कि वे 2002 गुजरात दंगों, छह दिसंबर का बाबरी मस्जिद विध्वंस, सिख विरोधी दंगों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को भी याद करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजग शासन के अधीन ‘‘अघोषित आपातकाल’’ लगा हुआ। ओवैसी ने कहा 2019 लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

 

Latest India News