A
Hindi News भारत राजनीति कश्मीर में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बैन हटा

कश्मीर में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बैन हटा

कश्मीर घाटी में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जारी बैन शुक्रवार को हट गया। हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। यहां एक महीने से सोशल साइट्स पर बैन लगा हुआ था।

kashmir, social media- India TV Hindi kashmir, social media

कश्मीर घाटी में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जारी बैन शुक्रवार को हट गया। हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। यहां एक महीने से सोशल साइट्स पर बैन लगा हुआ था।

ख़बरों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब आठ बजे घाटी में सभी प्रतिबंधित साइटें खुलने लगीं। गृह विभाग ने 26 अप्रैल को इन साइट्स पर एक माह के लिए प्रतिबंध लगाया था। यह अवधि शुक्रवार को पूरी हो गई।

प्रतिबंध का नया आदेश जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां और सेना अभी प्रतिबंध जारी रखने के पक्ष में हैं। प्रतिबंध के दौरान कई इलाकों में वीपीएन के जरिये प्रतिबंधित साइटों के खुलने की बात सामने आई थी।

Latest India News