A
Hindi News भारत राजनीति बवाना उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने जीता उप-चुनाव, बीजेपी को हराया 24052 मतों से

बवाना उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने जीता उप-चुनाव, बीजेपी को हराया 24052 मतों से

दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। आप के उम्मीदवार राम चंद्र ने बीजेपी के वेद प्रकाश को 24052 मतों से हराया।

Ram Chandra- India TV Hindi Ram Chandra

नयी दिल्ली:  दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। आप के उम्मीदवार राम चंद्र ने बीजेपी के वेद प्रकाश को 24052 मतों से हराया।  यहां से कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी के राम चंद्र और बीजेपी के वेद प्रकाश खड़े थे। वेद प्रकाश पहले यहां से आप के विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। इसी वजह से यहां उप-चुनाव करवाना पड़ा।

मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई। कांग्रेस को यह चुनाव जीत कर विधानसभा में खाता खोलने की उम्मीद थी लेकिन वह शुरु में बढ़त लेने के बाद पिछड़ गई और तीसरे स्थान पर रही। पार्टी का वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो गया था। 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 65 और भाजपा के चार विधायक हैं। 

बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार पहले तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में यह सीट वेद प्रकाश ने आप के टिकट पर जीती थी। इस साल मार्च में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और आप का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। 

बवाना सीट पर उपचुनाव 23 अगस्त को हुआ था और उस समय केवल 45 फीसदी मतदान हुआ था। 

Latest India News