A
Hindi News भारत राजनीति वोटों के लिए बीजेपी ने बदला आंबेडकर का नाम? INDIA TV पर देखिए बड़ी बहस

वोटों के लिए बीजेपी ने बदला आंबेडकर का नाम? INDIA TV पर देखिए बड़ी बहस

इंडिया टीवी पर बहस में बीजेपी की ओर संबित पात्रा, कांग्रेस की ओर से अखिलेश प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बीएसपी के देवाशीष जारारिया और समाजवादी पार्टी के सुनील साजन हिस्सा ले रहे हैं।

Big debate on Indiatv- India TV Hindi Big debate on Indiatv

नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ने के मुद्दे पर एकबार फिर सियासत गर्मा गई है। विपक्षी दल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि वोट बैंक पॉलिसी के तहत बीजेपी नए-नए दांव चल रही है। इंडिया टीवी पर बहस में बीजेपी की ओर संबित पात्रा, कांग्रेस की ओर से अखिलेश प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बीएसपी के देवाशीष जारारिया और समाजवादी पार्टी के सुनील साजन हिस्सा ले रहे हैं।

इंडिया टीवी पर इसी मुद्दे पर जारी बहस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर नाम में राम जी जुड़ जाने से अगर वोट बैंक प्रभावित होता है तो फिर सीताराम येचुरी से तो काफी बड़ा वोट बैंक प्रभावित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अबतक बाबा साहब का पूरा नाम नहीं लिखा जाता था.. यूपी के गवर्नर साहब ने कहा तो अब पूरा नाम लिखा जा रहा है... नॉन इश्यू को इश्यू बनाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी जाति की राजनीति कर रही है।

रामदास अठावले ने कहा कि यह किसी के दिल को ठेस पहुंचने का मामला नहीं है... ये फैसला केवल उत्तर प्रदेश के लिए है... महाराष्ट्र में पहले पिता का नाम जोड़ने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि दलित वोटों का ठेका केवल बीएसपी ने ही ले रखा है क्या... रिपब्लिकन पार्टी बीजेपी के साथ है और यूपी में दलितों का वोट बीजेपी को मिलेगा...

समाजवादी पार्टी के सुनील साजन ने कहा कि बापू के बारे में कहने पर लोग समझ जाते हैं कि महात्मा गांधी की बात कही जा रही है... बाबा साहब कहने पर लोग समझ जाते हैं कि बात बीआर अंबेडकर के बारे में की जा रही है.. इसलिए नाम में राम जोड़ना राजनीतिक खेल के सिवाय कुछ नहीं है.. बीजेपी वोट की पॉलिटिक्स कर रही है।

देखिए पूरी बहस LIVE

Latest India News