A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के माफीनामे पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कही यह बड़ी बात

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के माफीनामे पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कही यह बड़ी बात

मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल ने अपने आरोपों के जरिए पंजाबियों का नुकसान करने की कोशिश की। उन्होंने पंजाबियों को नशेड़ी कहा था।

Majithia on Kejriwal- India TV Hindi Majithia on Kejriwal

नई दिल्ली: अकाली दल के नेता और पंजाब का पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफीनामे पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने माफी मांगी तो मैंने उन्हें पूरी तरह से माफ कर दिया है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल ने अपने आरोपों के जरिए पंजाबियों का नुकसान करने की कोशिश की। उन्होंने पंजाबियों को नशेड़ी कहा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव के समय में घटिया राजनीति की और पंजाब की जनता ने उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया। मेरी मां को बहुत खुशी हुई उनकी उम्र 80 साल की है।

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि मैंने मरने से पहले यह चिट्ठी देख ली। मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान बेबुनियाद आरोप लगाए। मजीठिया ने कहा, केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अपनी गलती का अहसास किया और माफी मांगी है यह उनका बड़प्पन है। मजीठिया ने कहा कि अगर कोई माफी मांगता है तो उसे माफ कर देना चाहिए। 

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के मामले में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग ली है। पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया को ड्रग माफिया बताया था और ड्रग्स व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस आरोप के बाद मजीठिया ने उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। 

 

Latest India News