A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा ने पटेल जैसे नेताओं को ‘उत्पाद’ बना दिया है: राहुल गांधी

भाजपा ने पटेल जैसे नेताओं को ‘उत्पाद’ बना दिया है: राहुल गांधी

उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि वह (सरदार पटेल) कांग्रेस के नेता थे। यदि हम सरदार पटेल को समझने के लिए गहरे तक जाएं तो हम पाएंगे कि वह गुजरात के हृदय में रची बसी एक आवाज हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी से संबंधित

rahul-gandhi- India TV Hindi rahul-gandhi

आणंद (गुजरात): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को ‘‘उत्पाद’’ में तब्दील कर दिया है। राहुल ने कल कहा, ‘‘आपने (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी) ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे।’’

उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि वह (सरदार पटेल) कांग्रेस के नेता थे। यदि हम सरदार पटेल को समझने के लिए गहरे तक जाएं तो हम पाएंगे कि वह गुजरात के हृदय में रची बसी एक आवाज हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी से संबंधित हैं और न ही राहुल गांधी या सोलंकी से, न ही गुजरात या भारत से, वह पूरी दुनिया से संबंधित हैं।’’

उन्होंने घोषणापत्र को लेकर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि यह गुजरात के लोगों से विमर्श किए बिना वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में जल्दबाजी में तैयार किया गया।

Latest India News