A
Hindi News भारत राजनीति अमित शाह का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान- अगले 50 साल तक पंचायत से संसद तक सरकार में रहने के लिए काम करना होगा

अमित शाह का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान- अगले 50 साल तक पंचायत से संसद तक सरकार में रहने के लिए काम करना होगा

बंगाल अभी बाकी हैं, उड़ीसा बाकी है, तमिलनाडु बाकी है, केरल बाकी है, आंध्र बाकी है हमें आराम का अधिकार नहीं है।

<p>बीजेपी अध्यक्ष अमित...- India TV Hindi बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से 50 साल तक बीजेपी को सत्ता में रखने के लिए परिश्रम करने का आह्वान किया है। महिला कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बोल रहे अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को अभी औऱ राज्य जीतने हैं। चुनावी सफलता पांच साल की, 10 साल की या 15 साल की से काम नहीं चलेगी। जिस तरह कांग्रेस को आजादी के बाद लंब से समय तक पंचायत से पार्लियामेंट तक 50 साल राज करने का मौका मिला। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 50 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक विजय ही विजय की कल्पना करनी चाहिए। 2014 के बाद 19 के बाद कारवां शुरू होगा जो हमारे लक्ष्य की सिद्धी की तरफ जाएगा। और अगर ये करना है तो 18 का बचा हुआ साल 19 का बचा हुए समय हमारे लिए हमें किसी व्यक्तिगत् काम के लिए नहीं सोचना चाहिए।​

केवल और केवल देश का विचार, केवल और केवल पार्टी का विचार, केवल और केवल युद्ध में विजय का विचार के भाव से बीजेपी की 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की फौज ने काम करना चाहिए। तब जाकर पंचायत से पार्लियामेंट तक का 50 साल का लक्ष्य हम प्राप्त कर सकते हैं। 2014 के बाद हम एक के एक बाद कई राज्य जीतें हैं। बंगाल अभी बाकी हैं, उड़ीसा बाकी है, तमिलनाडु बाकी है, केरल बाकी है, आंध्र बाकी है हमें आराम का अधिकार नहीं है। अगले माह कर्नाटक में होने जा रहे चुनाव में भी अमित शाह ने बीजेपी की जीत की घोषणा की है।

Latest India News