A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा ने देवास विधानसभा सीट बरकरार रखी

भाजपा ने देवास विधानसभा सीट बरकरार रखी

भोपाल: भाजपा ने मध्यप्रदेश की देवास विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में अपना कब्जा बरकरार रखा है और इसकी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश शास्त्री को 30,778 मतों

भाजपा ने देवास...- India TV Hindi भाजपा ने देवास विधानसभा सीट बरकरार रखी

भोपाल: भाजपा ने मध्यप्रदेश की देवास विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में अपना कब्जा बरकरार रखा है और इसकी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश शास्त्री को 30,778 मतों के अंतर से पराजित किया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि भाजपा की गायत्री राजे ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश को 30,778 मतों के अंतर से पराजित कर यह उपचुनाव जीत लिया है।

उपचुनाव उनके विधायक पति तुकोजीराव पवार का लंबी बीमारी के बाद हुए निधन की वजह से कराया गया था ।

देवास विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की गायत्री राजे को कुल 89,358 और कांग्रेस के जयप्रकाश को कुल 58,580 मत मिले हैं।

हालांकि रतलाम-झााबुआ लोकसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना में भाजपा को झाटका लगा है और वहां कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया पर 60,000 से अधिक मतों के अंतर की निर्णायक बढ़त बना ली है।

रतलाम-झााबुआ लोकसभा उपचुनाव भाजपा सांसद दिलीप सिंह भूरिया का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुड़गांव के एक अस्पताल में जून 2015 में हुए निधन की वजह से कराया गया । भाजपा ने यहां उनकी पुत्री एवं पेटलावद से विधायक निर्मला भूरिया को अपना प्रत्याशी बनाया था ।

दिलीप सिंह भूरिया ने भाजपा के लिए इस सीट को मई 2014 के पिले लोकसभा चुनाव में आजादी के बाद पहली बार जीता था। हालांकि इससे पहले वह कांग्रेस टिकट पर इसी सीट से ह बार चुनाव जीत चुके थे, लेकिन पार्टी से मतभेदों के चलते बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

Latest India News