A
Hindi News भारत राजनीति कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 भाजपाइयों पर भड़काऊ बयान मामले में प्रकरण दर्ज

कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 भाजपाइयों पर भड़काऊ बयान मामले में प्रकरण दर्ज

यह प्रकरण तहसीलदार राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें आरोप है कि विजयवर्गीय के नेतृत्व में तमाम भीड़ संभागीय आयुक्त आकाश त्रिपाठी के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए थे।

kailash vijayvargiya- India TV Hindi Image Source : TWITTER File Photo

भोपाल। भाजपा महासचिव कैलाश विजय के इंदौर  में आग लगा देने वाले विवादित बयान पर आखिरकार 34 घंटों बाद स्थानीय प्रशासन ने एक्शन ले लिया है। इंदौर प्रशान ने कैलाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज किया है। इंदौर के संयोगितागंज थाने पुलिस में कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर से सांसद शंकर लालवानी विधायक, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया और भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा समेत 350 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।

यह प्रकरण तहसीलदार राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें आरोप है कि विजयवर्गीय के नेतृत्व में तमाम भीड़ संभागीय आयुक्त आकाश त्रिपाठी के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए थे। एडीएम बीएस तोमर ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि शहर में धारा 144 लागू है लेकिन विजयवर्गीय और भीड़ उनसे विवाद करने लगी।

Latest India News