A
Hindi News भारत राजनीति मोदी सरकार का प्लान, अब गायों को भी मिलेगा ‘आधार कार्ड’ जैसा UID नंबर!

मोदी सरकार का प्लान, अब गायों को भी मिलेगा ‘आधार कार्ड’ जैसा UID नंबर!

गोवंश की सुरक्षा और तस्करी रोखने के लिए सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है। गाय का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है। सरकार से सिफारिश की गई है कि हर गाय को एक UID नंबर दिया जाए जिससे कि उनको ट्रैक किया जा सके।

pm modi- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: गोवंश की सुरक्षा और तस्करी रोखने के लिए सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है। गाय का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है। सरकार से सिफारिश की गई है कि हर गाय को एक UID नंबर दिया जाए जिससे कि उनको ट्रैक किया जा सके।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

बांग्लादेश सीमा पर पशुओं की तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक तस्करी को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है मुश्किलें झेल रहे किसानों के लिए ऐसी स्कीम लॉन्च की जानी चाहिए ताकि वो दूध ना दे सकने वाले पशुओं को बेचने के लिए मजबूर न हों।

गाय तस्करी रोकने के लिये सिफारिश

  • गायों को ट्रैक करने के लिए गोवंश को UID नंबर
  • UID में हर पशु की उम्र, लिंग, रंग, ब्रीड, लोकेशन की जानकारी
  • पशु की हाईट और शरीर पर मौजूद खास निशान की जानकारी
  • दूध देने में असमर्थ गोवंश पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

सिफारिश ये भी है कि एक टोल फ्री नंबर दिया जाए ताकि आवारा घूम रही गायों को शेल्टर तक पंहुचाया जा सके।

Latest India News