A
Hindi News भारत राजनीति अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर जेपी नड्डा तक, देखें कब किसने संभाली BJP की कमान

अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर जेपी नड्डा तक, देखें कब किसने संभाली BJP की कमान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर मुहर लग गई है। जे पी नड्डा आज बीजेपी के 11वें अध्यक्ष बन गए हैं।

<p>BJP Presidents</p>- India TV Hindi BJP Presidents

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर मुहर लग गई है। जेपी नड्डा आज बीजेपी के 11वें अध्यक्ष बन गए हैं। बता दें कि राजनीतिक पार्टी बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई। स्थापना से अब तक के सफर में बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर अमित शाह तक का नेतृत्व देखा है। आज जेपी नड्डा ने बीजेपी की कमान संभाल ली है। जानिए कब किसने संभाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षों की कमान।

बीजेपी अध्यक्ष और उनका कार्यकाल:

अटल बिहारी वाजपेयी- 1980-1986

atal bihari vajpayee

लाल कृष्ण आडवाणी- 1986-1990 । 1993-1998 । 2004-2005

lal krishna advani

डॉ. मुरली मनोहर जोशी- 1991-1993

murli manohar joshi

कुशाभाई ठाकरे- 1998-2000

kushabhau thakre

बंगारू लक्ष्मण- 2000-2001

bangaru laxman

के जनाकृष्णमूर्ति- 2001-2002

k jana krishnamurthy

एम वेंकैया नायडू- 2002-2004

venkaiah naidu

नितिन गडकरी- 1010-2013

nitin gadkari

राजनाथ सिंह- 2005-2009 । 2013-2014

rajnath singh

अमित शाह- 2014-2020

amit shah

जे पी नड्डा- 2020- Present

jp nadda

Latest India News