A
Hindi News भारत राजनीति अमित शाह ने कहा, NDA का उम्मीदवार ही बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति

अमित शाह ने कहा, NDA का उम्मीदवार ही बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘संवाद’ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति NDA से ही होगा। इसके अलावा शाह ने कश्मीर, ईवीएम, डिमॉनेटाइजेशन और अन्य तमाम मुद्दों पर बात की।

Amit Shah- India TV Hindi Amit Shah

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘संवाद’ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति NDA से ही होगा। इसके अलावा शाह ने कश्मीर, ईवीएम, डिमॉनेटाइजेशन और अन्य तमाम मुद्दों पर बात की।

ईवीएम मुद्दे पर बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘जब वो जीते तब ईवीएम सही था, जब हम जीते ईवीएम गलत था, यह थ्योरी जनता के गले नहीं उतरती।’ उन्होंने कहा कि अब जातिवाद और धर्म की नहीं बल्कि परफॉर्मेंस की राजनीति चलती है। अमित शाह ने 'संवाद' में कहा, ‘नरेंद्र मोदी के गुजरात का सीएम बनने के बाद देश की राजनीति की दिशा बदली। जातिवाद और धर्म की राजनीति की बजाय परफॉर्मेंस चुनाव का मुद्दा बना है।’

’चुनाव हारे भी तो मत प्रतिशत में कमी नहीं आई’
अमित शाह ने कहा कि परफॉर्मेंस की राजनीति के कारण ही गुजरात के मॉडल के आधार पर 2014 में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा तमाम राज्यों में सरकार बनी। हम जहां चुनाव हारे वहां भी हमारे मत प्रतिशत में कोई कमी नहीं आई। ओडिशा, बंगाल, केरल और त्रिपुरा जैसी जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के मतों का प्रतिशत आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ा है। इससे राजनीतिक पंडित भी हैरान हैं।’

‘मुद्रा योजना के जरिए 7 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिला’
लालू यादव द्वारा काले धन और नौकरियों पर मौके को लेकर उठाए गए सवाल के बारे में जब अमित शाह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का फोकस नौकरियों से ज्यादा स्वरोजगार पर है। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की कल्पना है कि स्वरोजगार के जरिए सवा सौ करोड़ के देश को रोजगार दिया जाए। लालू जी को सवाल करना चाहिए था कि कितने लोगों को रोजगार मिला। 7 करोड़ 10 लाख लोगों को मुद्रा बैंक के जरिए लोन दिया गया जिसके जरिए उन्हें स्वरोजगार मिला।’

‘आश्वस्त हूं कि NDA उम्मीदवार ही अगला राष्ट्रपति बनेगा’
राष्ट्रपति चुनावों में NDA के संख्याबल पर जब सवाल किया गया तो बीजेपी अध्यक्ष ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का उम्मीदवार ही होगा। उन्होंने इस चुनाव में विपक्ष के एकजुट हो जाने की दशा में भी अन्य के समर्थन से चुनावी समर पार करने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि NDA का प्रत्याशी राष्ट्रपति बनेगा।’

कश्मीर और नक्सलवाद पर भी बोले शाह
कश्मीर और नक्सलवाद पर बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों ही समस्याओं से निपटा जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारी सेनाएं इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में विश्वास रखिए, कश्मीर में शांति आएगी।

Latest India News

Related Video