A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस ने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव का किया बहिष्कार, जम्मू-कश्मीर में होने हैं चुनाव

कांग्रेस ने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव का किया बहिष्कार, जम्मू-कश्मीर में होने हैं चुनाव

कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है

Congress boycotts Block Development Council Election in Jammu Kashmir - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Congress boycotts Block Development Council Election in Jammu Kashmir 

जम्मू। कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बुधवार को कांग्रेस नेता जीए मीर ने बताया कि उनकी पार्टी ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव में  भाग नहीं लेगी, उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास इन चुनावों का बहिष्कार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव पहली बार 24 अक्तूबर को होने जा रहे हैं। बुधवार को इन चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने आरोप लगाया कि राज्य में ऐसे हालात बनाए गए हैं कि भाजपा को छोड़ अन्य दलों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। जीए मीर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कई नेता अभी भी नजरबंद हैं। 

Latest India News