A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर कसा तंज

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर कसा तंज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा।

Congress leader Kapil Sibal | PTI File- India TV Hindi Congress leader Kapil Sibal | PTI File

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा। कांग्रेस ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि पिछले 5 वर्षों में वादों को पूरा करने में विफल रही नरेंद्र मोदी सरकार अब नए कार्यकाल में वादों को पूरा करके दिखाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘एक बार फिर बहुत सारी बातें की गई हैं। 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी। लेकिन क्या हुआ? सिर्फ बातों से शासन नहीं चलता। मजबूत इरादे और सच्ची निष्ठा से शासन चलने पर देश आगे बढ़ता है।’

पार्टी के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने कहा कि सरकार ने वादे तो कर दिए लेकिन उन्हें पूरा करने में नाकाम साबित हुई। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर बातों से गरीबी दूर होती और सारी चीजें हो जातीं तो अच्छी बात है। वादे तो कर दिए लेकिन इनको पूरा करने के लिए इरादे की जरूरत है। हम चाहेंगे कि जो वादें उन्होंने किए वो इन पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरे करें। पिछले पांच साल के वादे तो आज तक पूरे नहीं हुए। सिब्बल ने कहा, ‘अब ये एक देश, एक टैक्स की बात कर रहे हैं। हम तो पहले से कह रहे हैं कि GST की एक ही दर होनी चाहिए। लेकिन इन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।’

वहीं, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, ‘पिछले 5 वर्षों में भाषण सुनने का यह देश आदी हो गया है। जमीन पर क्या उतरा है, वह बड़ा सवाल है। करोड़ों लोगों को घर देने की बात इन्होंने पहले भी कही थी। किसानों की आय दोगुना करने की बात भी पहले कही थी। सवाल है कि किसानों को दोगुना दाम कब मिलेगा।’ बिहार में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, ‘आयुष्मान योजना की बात करते हैं और यह इतना ही सफल रहा तो बिहार में बच्चों को राहत क्यों नहीं मिल पाई? यह संवेदनहीन सरकार है। इसको अस्पताल और पाठशाला नहीं, गोशाला से मतलब है।’

Latest India News