A
Hindi News भारत राजनीति पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ 26 जून को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ 26 जून को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने की मुहिम शुरू कर दी है। विपक्षी पार्टी ने इसकी शुरुआत कोरोनाकाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को मुद्दा बनाकर की है।

<p>पेट्रोल-डीजल के...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ 26 जून को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने की मुहिम शुरू कर दी है। विपक्षी पार्टी ने इसकी शुरुआत कोरोनाकाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को मुद्दा बनाकर की है। कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ वो 26 जून, 2020 को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी। साथ ही लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हमारे क्षेत्र की चीनी घुसपैठ का भी विरोध किया जाएगा।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यह आंदोलन किया जाएगा।

Latest India News