A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम लीग कांग्रेस कहा जाना चाहिए, अशोक चव्हाण के बयान पर संबित पात्रा की प्रतिक्रिया

कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम लीग कांग्रेस कहा जाना चाहिए, अशोक चव्हाण के बयान पर संबित पात्रा की प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर एक बार फिर से तीखी टिप्पणी की है

Congress Party should be renamed as Muslim league Congress says Sambit Patra- India TV Hindi Image Source : BJP'S TWITTER Congress Party should be renamed as Muslim league Congress says Sambit Patra

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर एक बार फिर से तीखी टिप्पणी की है। संबित पात्रा ने सोशल मीडिया में वायरल कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें अशोक चव्हाण यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में मुसलमान भाइयों के कहने पर शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इंडिया टीवी उस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

संबित पात्रा ने अपने बयान में कहा, ‘‘2 दिन पहले अशोक चव्हाण ने एक सभा में कहा कि हमने मुसलमान भाईयों के कहने पर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है। मुस्लिमों का कहना था कि बीजेपी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए हमने शिवसेना के साथ सरकार बनाई।’’ संबित पात्रा ने कहा कि क्या इसका मतलब ये हुआ कि कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिमों से पूछकर ही महाराष्ट्र में सरकार बनाई है, क्या उन्हें हिंदू और दूसरे समुदाय के लोगों की परवाह नहीं है?

संबित पात्रा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता जीतेंद्र सिंह के बयान पर भी उनकी पार्टी और शरद पवार पर निशाना साधा, संबित पात्रा ने कहा, ‘‘एनसीपी नेता ने कहा कि मुस्लिम यह बता सकते हैं कि उनके पूर्वजों की कब्र कहां पर है, लेकिन हिंदू यह नहीं बता सकते कि उनके पूर्वजों का अंतिम संस्कार कहा हुआ था, यह कैसी बयानबाजी है, यह किस तरह की राजनीति हो रही है?’’

संबित पात्रा ने अपने बयान में असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी उनके बयान के लिए निशाना साधा और कहा, ‘‘कल अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुसलमानों ने 800 वर्ष तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है। मेरे आबा और जात ने इस मुल्क को कुतुबमीनार, चार मिनार, जामा मस्जिद दिया है। लाल किला भी मेरे आबा और दादा ने बनाया, तेरे बाप ने क्या बनाया है? ये सवाल किससे था?’’

Latest India News