A
Hindi News भारत राजनीति पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कल होगी मतगणना, परिणाम 12 बजे तक आने की उम्मीद

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कल होगी मतगणना, परिणाम 12 बजे तक आने की उम्मीद

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी।

northeast elections- India TV Hindi northeast elections

अगरतला/कोहिमा/शिलांग: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था। एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी। दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है। 

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी। त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। 

Latest India News