A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने कहा, भाई को भाई से लड़ाकर देश का भला नहीं हो सकता

राहुल गांधी ने कहा, भाई को भाई से लड़ाकर देश का भला नहीं हो सकता

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi in Raipur, Rahul Gandhi in Chhattisgarh, Rahul Gandhi BJP, Rahul Gandhi in Narendra Mod- India TV Hindi Country cannot progress by making brothers fight, says Rahul Gandhi in Raipur | Facebook

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है, और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं।

राहुल ने कहा, ‘बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। जब तक इस देश के सभी लोगों को जोड़ा नहीं जाएगा, जब तक सभी की आवाज विधानसभा में, लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक न तो बेरोजगारी के बारे में कुछ किया जा सकता है और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में। इस अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी चलाते हैं। अगर पूरा पैसा 10-15 लोगों के हवाले कर दिया जाएगा, नोटबंदी की जाएगी, गलत जीएसटी लागू होगा तो हिंदुस्तान में रोजगार पैदा हो ही नहीं सकता, अर्थव्यवस्था चल ही नहीं सकती।"

छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां किसानों, युवाओं, आदिवासियों, महिलाओं की बात सुनी जा रही है और प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। सभी मिलकर इस प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। इसका फर्क नजर आता है, यहां हिंसा कम हुई, यहां की अर्थव्यवस्था अन्य राज्यों से आगे निकल रही है। यह अंतर नजर आता है, क्योंकि तोड़ने से कुछ नहीं बनाया जा सकता, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं हो सकता। यहां देश भर से अलग-अलग हिस्से से आदिवासी आए हैं। वे यहां अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन करेंगे, अनेकता में एकता दिखेगी और पता चलेगा कि अनेकता से ही एकता बनती है।’

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शुक्रवार को 3 दिन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हुआ, जिसमें 25 राज्यों के आदिवासी एक ही समय पर एक स्थान में उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस महोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, भक्त चरण दास और बी.के. हरिप्रसाद के साथ विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर पहुंचे। विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद सभी नेता हवाईअड्डे से एक बस में सवार होकर आयोजन स्थल तक पहुंचे। (IANS)

Latest India News