A
Hindi News भारत राजनीति राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी: शिवसेना

राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी: शिवसेना

भाजपा से नाराज चल रही शिवसेना ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मामले में अदालतें कुछ नहीं करेंगी।

Court won't do anything in Ram temple matter: Shiv Sena - India TV Hindi Court won't do anything in Ram temple matter: Shiv Sena 

मुंबई: भाजपा से नाराज चल रही शिवसेना ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मामले में अदालतें कुछ नहीं करेंगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने यह बात तब कही जब उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई जनवरी में उचित पीठ द्वारा किया जाना तय किया। पीठ सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी। 

राउत ने मुंबई में कहा, ‘‘हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि उच्चतम न्यायालय क्या फैसला देता है और क्या तारीख देता है। हम ध्यान देना नहीं चाहते। राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 25 साल पहले बाबरी ढांचे को गिराने से पहले अदालत से नहीं पूछा था।’’ 

राउत ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। वह राम लला का दर्शन करेंगे। उनके अयोध्या में चार-पांच कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैकड़ों हजारों कारसेवक अदालत से अनुमति मांगकर शहीद नहीं हुए थे। हमने अदालत की मंजूरी लेकर अयोध्या पर कोई आंदोलन शुरू नहीं किया था।’’

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अयोध्या में राम मंदिर होना चाहिए। हम पाकिस्तान में राम मंदिर की मांग नहीं कर रहे बल्कि प्रभु श्री राम की अयोध्या में चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और देश की जनता के सामने राम मंदिर पर अपने विचार रखेंगे।’’

देखें वीडियो​

Latest India News