A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल के एजेंडे में हैं ये दो बड़े काम, बोले- दोबारा मिली सत्ता, तो करेंगे पूरा

केजरीवाल के एजेंडे में हैं ये दो बड़े काम, बोले- दोबारा मिली सत्ता, तो करेंगे पूरा

दिल्ली में अगले साल जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं। ‘अच्छे बीते पांच साल-लगे रहो केजरीवाल’ के नारों के बीच केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले पांच साल में समाज के विकास के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पहल

Delhi CM Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंस्टीट्यूशन क्लब में हुई एक सभा में ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ के नारों के बीच लोगों के कई सवालों का जवाब दिया। महिला सुरक्षा से लेकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा और बिजली पर सब्सिडी को लेकर केजरीवाल ने अपने पहली ‘‘टाउन हॉल’’ बैठक में कहा कि अगर उनकी सरकार अगले कार्यकाल के लिए चुनकर आती है तो वह डीटीसी सेवा को फ्री और शहर को स्वच्छ बनाना सुनिश्चित करेंगे।

दिल्ली में अगले साल जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं। ‘अच्छे बीते पांच साल-लगे रहो केजरीवाल’ के नारों के बीच केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले पांच साल में समाज के विकास के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी वापस सरकार में आती है तो उनका ध्यान मुख्य रूप से शहर को स्वच्छ बनाने पर केंद्रित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम दिल्ली साफ करेंगे, सड़कें साफ करेंगे और इस हद तक सफाई होगी कि आप खुद को दिल्ली का बताते हुए गर्व महसूस करेंगे।’’ वहीं अनाधिकृत कालोनियों के बारे में उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक संपत्ति से जुड़ा रजिस्टर्ड दस्तावेज उनके हाथ में नहीं जाता वे किसी पर विश्वास नहीं करें। उन्होंने कहा, ‘‘ और याद रखें कि आपको जो रजिस्ट्री देता है, वही अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए जिम्मेदार है।’’ 

(इनपुट- भाषा)

Latest India News