A
Hindi News भारत राजनीति नोटबंदी से कांग्रेस को यूपी चुनाव में फायदा मिलेगा: कपिल सिब्बल

नोटबंदी से कांग्रेस को यूपी चुनाव में फायदा मिलेगा: कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को दावा किया कि नोटबंदी से हो रही तकलीफों से पीड़ित आम जनता कांग्रेस की ओर रुख कर सकती है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यह साफ नजर आएगा।

Kapil Sibal | PTI Photo- India TV Hindi Kapil Sibal | PTI Photo

लखनऊ: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को दावा किया कि नोटबंदी से हो रही तकलीफों से पीड़ित आम जनता कांग्रेस की ओर रुख कर सकती है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यह साफ नजर आएगा। सिब्बल ने कहा, ‘नोटबंदी से आम आदमी को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई है और इसका कांग्रेस को राजनीतिक फायदा मिलेगा। बात उत्तर प्रदेश के चुनाव की करें तो इस फैसले से जनता का वोट कांग्रेस के पक्ष में बढना तय है।’

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिब्बल ने दावा किया कि नोटबंदी का फैसला उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है लेकिन इसका विपरीत असर होगा। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा मुसलमानों से एकमुश्त वोट उनके पक्ष में देने की अपील के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगना गलत है। चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, धर्म के नाम पर वोट मांगना सही नहीं है। नोटबंदी को जनता के खिलाफ लिया गया फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है लेकिन केन्द्र सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें:

सिब्बल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये नहीं सोचा कि आम आदमी विशेषकर किसान रोजी रोटी कैसे कमाएगा। मजदूरों का क्या होगा? थोक और फुटकर बाजार कैसे चलेगा? प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला तो ले लिया लेकिन अब उन्हें पता नहीं कि आगे कैसे बढें। नोटबंदी की वजह आर्थिक नहीं बल्कि राजनीतिक है। केवल उत्तर प्रदेश के चुनाव जीतने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा है। ताकि एक धमाका हो और वह (मोदी) गरीबों के मसीहा बन जाएं।’ सिब्बल ने आंकडे दिये कि देश की 125 करोड़ आबादी में 60 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं जबकि 32 करोड़ लोगों के बैंक खातों में बरसों से लेन-देन नहीं हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मशहूर वकील सिब्बल ने कहा कि जिस संसद में जमीन चूमकर सिर झुकाए मोदी ने प्रवेश किया था, आज उसी संसद में प्रधानमंत्री बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। देश के चौकीदार ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं। वो आराम की नींद सो रहे हैं जबकि गरीब आदमी जाग रहा है। उन्होंने कहा, ‘नोट काला नहीं होता। जो शख्स नोट को काला समझे तो उसकी मंशा काली है। दरअसल काला तो लेनदेन होता है। प्रधानमंत्री को आर्थिक स्थिति की समझ नहीं है। गरीब आदमी के हाथ में जो नोट है, उसे ही काला बता दिया। लगाम लगानी है तो भ्रष्ट लेनदेन पर लगाम लगाई जाए।’

Latest India News