A
Hindi News भारत राजनीति राम मंदिर को लेकर लालू ने कहा, ‘डूबते को राम का सहारा’

राम मंदिर को लेकर लालू ने कहा, ‘डूबते को राम का सहारा’

लालू ने चुनाव के मौसम में ‘‘राम’’ को याद करने पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है कि भगवान मन में रहते हैं, उन्हें खोजने के लिए मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरे राम मेरे हृदय में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्ह

lalu-yadav- India TV Hindi lalu-yadav

नयी दिल्ली: चुनावी मौसम में भाजपा द्वारा राम मंदिर की बात फिर से किये जाने पर चुटकी लेते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा है कि तिनका पुरानी बात हो गयी, अब तो ‘डूबते को राम का सहारा’ कहावत चरितार्थ हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, ‘‘डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया।’’

लालू ने चुनाव के मौसम में ‘‘राम’’ को याद करने पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है कि भगवान मन में रहते हैं, उन्हें खोजने के लिए मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरे राम मेरे हृदय में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।’’

राजद प्रमुख ने लिखा है, ‘‘मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं माँगता बल्कि उस पालनहार से वतन में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।’’ गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। भाजपा के कई नेता फिर से राम मंदिर की बातें करने लगे हैं।

Latest India News