A
Hindi News भारत राजनीति "रेप इन इंडिया" वाले बयान पर मुश्किल में राहुल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

"रेप इन इंडिया" वाले बयान पर मुश्किल में राहुल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी अपने विवादास्पद बयान को लेकर फिर फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है।

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी अपने विवादास्पद बयान को लेकर फिर फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है। बता दें कि चुनावी रैली में बयान को लेकर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध कर रही है। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग में रिपोर्ट दर्ज की थी। चुनाव आयोग ने इसी के साथ ही झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से भी रिपोर्ट मांगी है। 

बता दें कि 12 दिसंबर को झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था ‘‘देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था, मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं, अब है रेप इन इंडिया, अखबार खोलो, झारखंड में महिला के साथ बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया, उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलता, हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया, नरेंद्र मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मोदी जी आप ये नहीं बताते कि किससे बचाना है, आपके एमएलए से बचाना है।’’

राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कहा ‘‘देश की महिलाओं के लिए गांधी खानदान के सांसद ने आहवान किया है कि महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए, क्या आप (लोकसभा अध्यक्ष) उसे दंडित करेंगे, मैं देश के परिवारों की तरफ से आपसे अपील करती हूं, इस देश का हर पुरुष हर भाई हर पिता बलात्कारी नहीं है, जो है बलात्कारी उसे कानून कड़ी से कड़ी सजा देता है, यह हमानी कानूनी प्रतिबद्धता है। लेकिन हर महिला को कलंकित करने का उसको बलात्कार करने का आहवान करने का यह पाप करने वाले को दंड अवश्य मिलना चाहिए, महिला उसकी बपौती नहीं है कि आहवान करेंगे कम रेप इन इंडिया, उसको सजा अवश्य मिलनी चाहिए।’’ 

Latest India News