A
Hindi News भारत राजनीति लाल बत्ती की संस्कृति तो बहुत पहले खत्म हो जानी चाहिए थी: PM मोदी

लाल बत्ती की संस्कृति तो बहुत पहले खत्म हो जानी चाहिए थी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर भारतीय एक वीआईपी है और बत्ती की संस्कृति काफी पहले ही खत्म हो जानी चाहिए थी।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर भारतीय एक वीआईपी है और बत्ती की संस्कृति काफी पहले ही खत्म हो जानी चाहिए थी। मोदी ने यह टिप्पणी तब की जब उनकी सरकार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों सहित सभी वीवीआईपी के वाहनों पर बत्तियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। मोदी ने कहा, ऐसे प्रतीक नए भारत की भावना से कटे हुए हैं। (एक ऐसा हीरा जो जिसके पास गया वो हो गया बर्बाद!)

प्रधानमंत्री ट्विटर पर अपने एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। उनके प्रशंसक ने एंबुलेंसों और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर बत्तियों के इस्तेमाल पर एक मई से रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया था।

कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले के बाद सरकार ने कहा कि वीआईपी संस्कृति के प्रतीक के तौर पर देखी जा रही वाहनों में लगी बत्तियों की एक लोकतांत्रिक देश में कोई जगह नहीं है। एक अन्य ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, यह काफी पहले खत्म हो जाना चाहिए था। खुशी है कि आज एक ठोस शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा, हर भारतीय खास है। हर भारतीय वीआईपी है।

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए कितना खर्च आता है इस यात्रा में
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!

Latest India News