A
Hindi News भारत राजनीति BJP को लगा झटका, कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए पूर्व विधायक भोला भाई गोहिल

BJP को लगा झटका, कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए पूर्व विधायक भोला भाई गोहिल

कांग्रेस के जसदन से मौजूदा विधायक कुवरजी बावलिया के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही गोहिल ने एक बार फिर पाला बदला। गोहिल के पार्टी में वापस आने पर चावड़ा ने कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों से पहले कई और भाजपा नेता ऐसा करेंगे...

<p>congress</p>- India TV Hindi congress

अहमदाबाद: राज्यसभा चुनावों के बाद पिछले साल अगस्त में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक भोला भाई गोहिल आज फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने राज्य में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में गोहिल की पार्टी में वापसी करवाई।

गोहेल ने राजकोट की जसदन सीट का राज्य विधानसभा में वर्ष 2012 से 2017 तक प्रतिनिधित्व किया।

गौरतलब है कि कांग्रेस के जसदन से मौजूदा विधायक कुवरजी बावलिया के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही गोहिल ने एक बार फिर पाला बदला। गोहिल के पार्टी में वापस आने पर चावड़ा ने कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों से पहले कई और भाजपा नेता ऐसा करेंगे।

चावड़ा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा में जाने के बाद गोहेल ने कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी। उन्होंने कांग्रेस में इसलिए वापसी की क्योंकि वह दल में वापस आना चाहते थे।’’

Latest India News