A
Hindi News भारत राजनीति जोधपुर में अशोक गहलोत को झटका देने वाले गजेंद्र शेखावत को मिली तरक्की, बने कैबिनेट मंत्री

जोधपुर में अशोक गहलोत को झटका देने वाले गजेंद्र शेखावत को मिली तरक्की, बने कैबिनेट मंत्री

जोधपुर लोकसभा सीट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मात देने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री पद मिला है।

<p>Gajendra Singh Shekhawat</p>- India TV Hindi Gajendra Singh Shekhawat

नई दिल्ली: जोधपुर लोकसभा सीट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मात देने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री पद मिला है। वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं।

साल 2014 में पहली बार जोधपुर से लोकसभा के लिए चुने गए शेखावत को सितंबर 2017 में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था। गुरूवार को उन्हें तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सांसद के तौर पर शेखावत को जोधपुर सिटी के नागरिक हवाई अड्डे के विकास और वहां के एम्स के विस्तार का श्रेय जाता है।

शेखावत (51) ने जोधपुर में अशोक गहलोत के बेटे वैभव को 2.7 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। इस सीट पर खुद गहलोत पांच बार सांसद रह चुके हैं। शेखावत के बोलने की शैली की काफी तारीफ की जाती है और वह अपने संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें उनके क्षेत्र में अक्सर ‘गज्जू बन्ना’ कहा जाता है।

Latest India News